BREAKING NEWS
latest

728x90

468x60

सुरिन्द्र डाबर विधानसभा सैंट्रल में कांग्रेस की जीत तय, चुनाव मात्र औपचारिकता

 विधानसभा सैंट्रल के युवाओ, महिलाओं व बुर्जुगो से मिला प्यार ही कांग्रेस न डाबर परिवार की अनमोल पूंजी : सुरिन्द्र डाबर  विधानसभा सैंट्रल में कांग्रेस की जीत तय, चुनाव मात्र औपचारिकता

लुधियाना-08-फरवरी  (हरजीत सिंह खालसा) विधानसभा सैंट्रल से कांग्रेस प्रत्याशी सुरिन्द्र डाबर के पक्ष में पार्षद गुरदीप नीटू की अध्यक्षता में अमरपुरा चौंक में आयोजित चुनावी सभा सहित न्यू शिवाजी नगर, हरि करतार कालोनी,हजूरी रोड, इस्लाम गंज स्थित जंज घर, गौशाला रोड, बाजवा नगर स्थित अरोड़वंश धर्मशाला, फील्ड गंज के अलग-अलग कूचों, तिलक नगर,न्यू किदवई नगर, हरबंसपुरा, माधोपुरी में आयोजित चुनावी बैठकों नुक्कड़ सभाओं को विधायक सुरिन्द्र डाबर ने संबोधित कर डोर-टू-डोर प्रचार कर अपने कार्यकाल में करवाए विकास की जानकारी दी। चुनाव प्रचार के दौरान युवा, महिला व बुर्जगों ने डाबर को तिलक लगाकर विजयश्री का आर्शीवाद दिया। सुरिन्द्र डाबर ने चुनाव प्रचार के दौरान हर वर्ग के लोगो से मिले प्यार को कांग्रेस व डाबर परिवार की अनमोल पूंजी बताते हुए कहा कि स्थानीय लोगो का प्यार ही हर बार उनकी जीत की नींव को मजबूत करता है। आम आदमी पार्टी व भाजपा उम्मीदवारों की तरफ से विकास के नाम किए जा रहे कूड़ प्रचार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता पांच वर्ष बाद चुनावी मौसम में घरों से निकलने वाले राजनितिक दलों पर पूर्व समय की तरह इस बार भी विश्वास नहीं करेगी। जनता से मिल रहे प्यार से उत्साहित डाबर ने कहा विधानसभा सैंट्रल में कांग्रेस की जीत तय है, चुनाव तो मात्र औपचारिकता है। दूसरी तरफ विधायक डाबर के बेटे मानिक डाबर, पत्नी नीलम डाबर व भाभी सुनीता डाबर ने वार्ड-62, 56, 57, 54, 8 और वार्ड-20 सहित आसपास के क्षेत्रो में डोर-टू-डोर प्रचार किया। इस दौरान उन्होने विभिन्न स्थलों पर मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मेहता,सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्हौत्रा, पार्षद गुरदीप नीटू,पार्षद राजा घायल,पार्षद पिंकी बांसल, पार्षद अनिल मल्हौत्रा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विपन अरोड़ा व गुरमुख मिट्ठू, दर्शन डाबर, लक्ष्मी गुप्ता, विक्की डाबर, कुलदीप कुक्कू, कपिल बहिड़ा, हरगोबिद महेश खन्ना,भुपिन्द्र सिंह,विक्की कालड़ा,राजू लांबा,बिशनदास,दीपक बजाज,राज कुमार पप्पी,सोनू, मोनू, डी सी कपूर, लव्ली कपूर, जसवीर सिंह, हरीश कुमार, वरिन्द्र भनोट, रितेश, अमरजीत सूद, शम्मी लहर, अमित आहूजा, प्रमिन्द्र सिंह, हितेश, जयकृष्ण, घनश्याम चोपड़ा, विवेक गुप्ता, रवि कपूर,रजत कपूर,सचिन विज,दविन्द्र अरोड़ा,सुभाष गाबा,रमेश गाबा,अमरजीत बिल्ला,राकेश कपूर,राज कुमार सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

« PREV
NEXT »

No comments