भाजपा की सरकार बनने पर पंजाब को नशामुक्त करने के लिए गठित होगी नशा रोकथाम टास्क फोर्स : प्रवीण बांसल
लुधियाना-07- फरवरी (हरजीत सिंह खालसा)भाजपा के विधानसभा उतरी से उम्मीदवार प्रवीण बांसल को चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड-88 स्थित न्यू शिवपुरी व संतोख नगर में आयोजित चुनावी बैठक के दौरान स्थानीय लोग का भरपूर सर्मथन मिला। प्रवीण बांसल ने भाजपा गठबंधन की तरफ से पंजाब विधानसभा चुनाव से पूर्व जारी किए संकल्प पत्र में शामिल किए जनहितैषी मुद्दो की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। नशा मुक्त पंजाब के सिरजना का संकल्प दोहराते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनने पर राज्य को नशा मुक्त करने के लिए ड्रगस सप्लाई के चेन को तोडऩे के लिए कानून बनाया जाएगा। इस कानून को लागू करने के लिए एक विशेष नशा रोकथाम टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।नशे के लंबित केसों की सुनवाई के लिए फास्ट ठ्रैक अदालतों का गठन होगा। नशे की सप्लाई रोकने के लिए विशेष टोल-फ्री नंबर जारी होगा। आम नागरिक की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए सिंगल एमरजैंसी पुलिस सहायता नंबर शुरु किया जाएगा। इस नंबर पर शिकायत रजिस्टर्ड होने के 15 मिनट के भीतर पुलिस का घटना स्थल पर पंहुचना अनिवार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष यशपाल वर्मा, पूर्व पार्षद नरिन्द्र मल्ही, विशाल शर्मा, अमित जयसवाल, जीवन मेहरा, केशव गुप्ता व गीता जी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

No comments
Post a Comment