BREAKING NEWS
latest

728x90

468x60

गांव कैंड के लोगों से की बैठक

 गिल हलके का सर्वपक्षीय विकास करेगी संयुक्त समाज मोर्चा की सरकार: राजीव कुमार लवली


लुधियाना-10-फरवरी (हरजीत सिंह खालसा) पंजाब में संयुक्त समाज मोर्चा की सरकार बनाने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। संयुक्त समाज मोर्चा के विधानसभा क्षेत्र गिल से उम्मीदवार राजीव कुमार लवली द्वारा आज गांव कैंड में लोगों से बैठक के दौरान मोर्चे की सरकार आने पर हल्के का सर्वपक्षीय विकास करने का भरोसा दिया गया। इस अवसर पर लवली ने कहा कि रिवायती पार्टियों के झूठे वायदों से निराश लोग संयुक्त समाज मोर्चा की ओर उम्मीद की नजर से देख रहे हैं, क्योंकि पिछले विधायक उनके साथ किए वायदे पूरे करने में असफल रहे हैं, जिनको उन्होंने अकाली दल की नाकामी के बाद चुना था। लवली ने कहा कि वह सिर्फ बातें करने पर नहीं, बल्कि काम करने पर विश्वास रखते हैं और राज्य में संयुक्त समाज मोर्चा की सरकार बनने पर गिल विधानसभा हलके को पंजाब का नंबर एक क्षेत्र बनाया जाएगा। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने लवली को भारी बहुमत से जिताने का भरोसा दिया। बैठक के दौरान अन्य के अलावा, इंद्रजीत सिंह एडवोकेट, रामा चौहान, कुलदीप सिंह, राहुल सिंह चीमा, वेदांत कुमार, शिव कुमार भी मौजूद रहे।

« PREV
NEXT »

No comments