भाजपा विधानसभा सैंट्रल में हारी हुई बाजी जीतने के लिए गली-मुहल्लों में उतार रही है केन्द्रीय मंत्रियो की फौज : डाबर
सैंसी समाज, बावरिया समाज व शिवपुरी शापकीपर्ज एसोसिएशन ने दिया विधायक डाबर को सर्मथन
लुधियाना-10-फरवरी (हरजीत सिंह खालसा) विधायक सुरिन्द्र डाबर ने चुनाव प्रचार के दौरान विधानसभा सैंट्रल स्थित गणेश नगर, इकबाल गंज, हरबंसपुरा, मोहर सिंह नगर, वाल्मीकि कालोनी, जनकपुरी, अमर पुरा, बस्ती मनी सिंह सहित अन्य क्षेत्रों में जनसभाओ को संबोधित कर कांग्रेस की नितियों से अवगत करवाया। लक्ष्मी गली, राम आसरा गली में विक्की डाबर की अध्यक्षता में डोर-टू-प्रचार हुआ। शिवपुरी रोड शापकीपर्ज एसोसिएशन ने चेयरमैन ओमप्रकाश गुंबर और अध्यक्ष सुरिन्द्र मोहन कौशल, के नेतृत्व में डाबर को खुला सर्मथन दिया। नीलम डाबर की मौजूदगी में भाजपा नेत्री माला कपूर ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। वहीं पार्षद गुरदीप सिंह नीटू की अध्यक्षता में सैंसी व बावरिया समाज की प्रमुख शख्शियतों शांति देवी, लक्ष्मण जोधिया, बाबा गोपाल, रामकृष्ण, लहौरी राम, बिल्लू, राम चौहान, विनोद भारती, मोहन लाल पाहवा, महिन्द्र सिंह मिंदी, सुनील आर्या, राम शर्मा, बाबा संत ने सुरिन्द्र डाबर को समर्थन देकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। चुनावी सफर के दौरान विधायक डाबर ने विधानसभा सैंट्रल में मिल रहे भरपूर जन सर्मथन से उत्साहित होकर कहा कि राजनितिक हार के द्वार पर खड़ा विपक्ष अवैध रुप से एकित्रत किए धन व बल का प्रयोग करने के साथ-साथ लुधियाना के गलियों बाजारों में केन्द्रीय मंत्रियो की फौज उतार कर हारी हुई बाजी को जीत में बदलने के भरसक प्रयास कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी नैतिकता व विकास के नाम पर वोट मांग रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष डा.पवन मेहता, सीनियर डिप्टी मेयर शामसुन्दर मल्हौत्रा, पंजाब प्रदेश कांग्रेस सचिव अलमुद्दीन सैफी, पार्षद गुरदीप नीटू, पार्षद पिंकी बांसल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विपन अरोड़ा व गुरुमुख मिट्ठू, विक्की डाबर, कुलदीप सिंह कुक्कू, विजय गाबा, अमित थापर, अरुण उप्पल, रमन रमेश मसीह, यशपाल चोपड़ा, हुमेश चोपड़ा, दविन्द्र सिंह, विपिन अरोड़ा, अरविन्द्र सिंह, रमन चोपड़ा, नंद लाल मल्हौत्रा, हरनूर चोपड़ा, हरमन सर्राफ, बिट्टू जी, नीलम चोपड़ा, काम्य, राज कुमार हैप्पी, अवतार कोछड़, रिंपी जैन, पूजा रानी, रजनीश महाजन, राजेश गोगना, राजू टक्कर, राजन कपूर, भूषण, महेश्वरी, बुल्लेशाह, भरत शर्मा, खुराना जी, पवन नागपाल, इंद्रजीत जैन, जगदीश शर्मा, सोनू, वरुण बराड़ा, गुरवीर सिंह घई, अमरजीत सैना, विक्रम कपूर, अरुण कपूर, रोबिन भल्ला, गुरजीत सिंह, प्रिंस कपूर, सुभाष मल्हौत्रा, कुलविन्द्र हैप्पी,रमेश शर्मा, दीपक डंग, युवराज सिंह, दविन्द्र अरोड़ा, रमेश मल्हौत्रा, कमल कुमार व राज कुमार सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

No comments
Post a Comment